ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिला साक्षरता बैठक में कार्यो पर की गई चर्चा

जिला साक्षरता बैठक में कार्यो पर की गई चर्चा

जिला साक्षरता कार्यालय में एसआरजी मनोज कुमार ने जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए केआरपी के साथ एक आवश्यक...

जिला साक्षरता बैठक में कार्यो पर की गई चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 30 Jul 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला साक्षरता कार्यालय में एसआरजी मनोज कुमार ने जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए केआरपी के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में साक्षरता संबंधी कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी अगस्त माह में किए जाने वाले कार्य से संबंधित योजना तैयार की गई। बैठक में मुख्य रुप से महादलित दलित, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक एवं तालिमी मरकज स्वयंसेवक के कार्य और दायित्व पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रुप से प्रत्येक दिन की जाने वाली गतिविधि बच्चों एवं महिलाओं के साथ-साथ टोला सेवक एवं तालिमी मरकज द्वारा का वर्क कैलेंडर एवं उसके गतिविधि पर चर्चा किया गया। बैठक में केआरपी के कार्यो और उनके दायित्वरों की समीक्षा की गई। बैठक में बच्चों का स्तर का निर्धारण (भाषा एवं गणित) छोटे-छोटे समूह में शिक्षण गतिविधि पर भी चर्चा हुई। बैठक में मनोज कुमाार ने जीवन में शिक्षा का क्या महत्व को विस्तार से बताया गया। बैठक में केआरपी को गांव में जाकर महिला केंद्रों का निरीक्षण करने तथा महिलाओं को शिक्षा क्यों जरूरी है इस संबंध में विशेष रुप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर लेखापाल नवल किशोर,केआरपी.शारदानंद झा, पंकज कुमार, अनीता देवी संजु देवी, रंजू झा ,सुनीता देवी, विभाष मिश्रा, रूपम कुमारी,प्रदीप राय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें