ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाडिजिटल एक्सरे की सुविधा, मशीन लगाने का काम शुरु

डिजिटल एक्सरे की सुविधा, मशीन लगाने का काम शुरु

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल में डिजीटल एक्सरे और सीटी स्कैन के सुविधा...

डिजिटल एक्सरे की सुविधा, मशीन लगाने का काम शुरु
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 27 Mar 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

सदर अस्पताल में डिजीटल एक्सरे और सीटी स्कैन के सुविधा के लिए जरूरतमंद को अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी होगी।इसके खोलने की दिशा में अब काम अंतिम चरण में चल रहा है। पूर्व में इस कार्य की शुरुआत करने के लिए जहां भवन को तैयार कर दिया गया था वहीं अब इसे रूप देने के लिए एक्सरे की मशीन का लगाने का काम शुरु कर दिया गया है। विदित हो कि सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय परिसर में पूर्व दिशा से इसके लिए पिछले दिन काम शुरु किया गया था। लेकिन मशीन लगाने का काम शुरु नहीं हो सका था। इस कारण एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा शुरु नहीं हो सकी थी। अब मशीन को लगाने का काम एजेंसी ने शुरु कर दिया गया है। पूर्व भाग के इस परिसर में उत्तर दिशा वाले भाग के कमरे में एक्सरे मशीन लगाई जा रही है जबकि दक्षिण भाग वाले कमरे में सीटी स्केन की सुविधा का काम किया जा रहा है। विदित हो कि वर्तमान में सदर अस्पताल के रोगियों को एक्सरे की सुविधा मिल रही है मगर सीटी स्केन की सुविधा नहीं मिल रही है। इस सुविधा शुरु होने से रोगियों को काफी सहुलियत होने लगेगी। ऐसे रोगी जिन्हें अभी तक सदर अस्पताल में आने के बाद भी बाहर जाकर जांच कराने की मजबूरी थी वह अब दूर हो जायगी। जानकारी हो कि सदर अस्पताल में आउटडोर से लेकर इमरजेंसी सेवा तक एक सौ से अधिक ऐसे रोगी आते हैँ जिनकी परेशानी हड्डी की शिकायत से जुड़ी होती है। इन रोगियों को एक्सरे की जरूरत होती है। अभी तक जो सुविधा यहां के रोगियों को मिल रही है वहीं मेन्वल में मिलती है। इस कारण बहुत सारी बारिकी एक्सरें जांच में पकड़ में नहीं आती है। अब जबकि डिजीटल की सुविधा शुरु होगी तो रोगी को इस परेशानी से निजात मिल जायगी। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से डिजीटल एक्सरे मशीन लगाने का काम शुरु है। शीघ्र हीं काम पूरा हो जायगा। इसके साथ यहां के रोगियों को डिजीटल एक्सरे और सिटी स्केन की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे कई सुविधा का विस्तार पूर्व में किया गया है। इस सुविधा के होने से और राहत का काम रोगी को मिलने लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें