ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियागुलाबबाग व्यापारियों से किया संवाद.

गुलाबबाग व्यापारियों से किया संवाद.

विकास चंद्र उर्फ समाजसेवी गुड्डू बाबा बिहार भ्रम के दौरान गुलाबबाग पहुंचे। गुलाबबाग के व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। गुड्डू बाबा जनहित याचिकाओ के द्वारा गोशाला और ड्रग माफिया जैसे घोटालों का उजागर...

गुलाबबाग व्यापारियों से किया संवाद.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 14 Jun 2020 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास चंद्र उर्फ समाजसेवी गुड्डू बाबा बिहार भ्रम के दौरान गुलाबबाग पहुंचे। गुलाबबाग के व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। गुड्डू बाबा जनहित याचिकाओ के द्वारा गोशाला और ड्रग माफिया जैसे घोटालों का उजागर किया है। साथ ही गुलाबबाग में लगे नो एन्ट्री को भी हटाने में अहम भूमिका रही। वे अभी तक 81 जनहित याचिका कोर्ट में लगा चुके है और अब पूरे बिहार मे घुम घुमाकर युवाओं को जागृत कर रहे है। बाबा ने कहा कि राजनेताओं के द्वारा राजनीति को बदनाम किया गया है। ताकि अच्छे लोग राजनीति में नहीं जा सके और नेताओं का भष्ट्राचार जारी रहे। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे भी अफसर अपने भष्ट्र आचरणों से बाज नहीं आ रहे है। इस कोरोना काल मे जिले के विक्रेताओ को नोटिस निकालकर स्टॉक रजिस्टर सत्यापित करवाने के लिए जिला कार्यालय बुलाया जाता है। उन्होंने कि जल्द ही गुलाबबाग के जलमीनार को लेकर हाईकोर्ट मे जनहित याचिका लगाएंगे। इस मौके पर स्थानीय व्यापारी भरत कुमार भगत, सुरज मंडल, सुभाष अग्रवाल, बंटी साह, गौरीशंकर दर्वै, अंसार अहमद, राजेन्द्र साह, दीपक भगत, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, अभिनव कुमार, साधु पंडित आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें