ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी श्रद्धालुओं ने की पूजा

दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी श्रद्धालुओं ने की पूजा

नवरात्र शुरू होते ही जिले में भक्ति का रंग चढ़ने लगा है। रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन माता के दूसरे रूप मां ब्रहम्चारिणी की पूजा-अर्चना की गई। मां पूरण देवी मंदिर के पूजारी पंडित सुबोध मिश्र ने...

दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी श्रद्धालुओं ने की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 19 Oct 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र शुरू होते ही जिले में भक्ति का रंग चढ़ने लगा है। रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन माता के दूसरे रूप मां ब्रहम्चारिणी की पूजा-अर्चना की गई। मां पूरण देवी मंदिर के पूजारी पंडित सुबोध मिश्र ने बताया कि माता की कलश पूजन और मंदिरों में कलश स्थापन से भक्ति का रंग चढ़ गया है। यह स्थिति शहर के अधिकांश मंदिरों में दिखने को मिल रहा है। हालांकि कोरोना संकट को लेकर अधिकांश श्रद्वालु इस दफे अपने अपने घरों में पूजन कार्य को शुरु कर दिए हैं। मंदिरों में पूजन परम्परा कम देखी जा रही है तो दूसरी तरफ घर घर में श्रद्वालुओं के अंदर पूजन को लेकर और भक्ति की महिमा बढ़ गई है। यहीं वजह कि एक साथ घरों और मंदिरों में पूजन का सिलसिला होने से भक्ति का रंग पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। शहर के हर मंदिर में कलश पूजन से लेकर दीप जलाने का काम शुरु कर दिया गया है। हालांकि यहां आने वाले श्रद्वालु मंदिर कम आते हैं और घरों में पूजन और दीप जलाने का काम कर रहे हैं। मंदिरों में समिति ने भी कोरोना संकट को देखते हुए कई तरह की पांबदी लगा रखी है जिससे श्रद्वालु ज्यादातर अपने अपने घरों में पूजन को प्राथमिकता दे रहे हैँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें