मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली डिप्टी मेयर
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
सोमवार को पूर्णिया की डिप्टी मेयर विभा कुमारी, जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ जितेंद्र यादव ने पटना स्थित जदयू कार्यालय में नवनिर्वाचित जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। नेता द्वय ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर आरसीपी सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान जदयू नेता जितेंद्र यादव ने आरसीपी सिंह के साथ पार्टी एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा किया। जितेंद्र यादव ने बताया कि आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पार्टी काफी अच्छा काम करेगी। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह एवं जोश बढा है जो कि पार्टी हित में काफी अच्छा साबित होगा। मुलाकात के दौरान नेता द्वय के साथ प्रकाश पटेल, पूर्णिया जदयू महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, राकेश कुमार, पूरन पटेल आदि मौजूद थे।