ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाशिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति को शक्ति से लागू करने की मांग

शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति को शक्ति से लागू करने की मांग

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। 7वें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति को लेकर सोमवार को पूर्णिया के सभी सीटेट बिटेट उतीर्ण अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी...

शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति को शक्ति से लागू करने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।

7वें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति को लेकर सोमवार को पूर्णिया के सभी सीटेट बिटेट उतीर्ण अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि आगामी 7वें चरण की प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित हैं जिसमें नियमावली 2020 के आलोक में बहाली होना हैं। नियमावली में निहित हैं कि सिर्फ बिहार राज्य के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इस शिक्षक नियोजन में बिहार राज्य के अन्य अभ्यर्थी फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस , एनसीएल आदि बनवाकर इस बहाली में शामिल न हो सके, इनके लिए अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है,जिनके अंतर्गत अभ्यर्थियों ने मांग किया है कि जिला के सभी अंचलाधिकारी को एक लेटर जारी करने की कृपा करें ताकि गहन जांचोपरांत ही सभी प्रमाणपत्र जारी करें, ताकि डोमिसाइल नीति सख्ती से लागू हो सके। जिला अध्यक्ष चेतन कुमार, सुभाष कुमार झा, नितेश कुमार , मनीष कुमार , मीतू कुमारी, रुकसाना प्रवीण, कुमारी कल्याणी, रेखा कुमारी, ऋतु रानी , प्रियंका कुमारी, गुल सहजादी, चांदनी बेगम, प्रियंका केसरी व मो शहनवाज आलम जिलाधिकारी को सौंपने के शिष्टमंडल में शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें