ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाहर घर नल जल योजना में कमियां को किया जाएगा दूर

हर घर नल जल योजना में कमियां को किया जाएगा दूर

बैसा। एक संवाददाता शुक्रवार को बैसा प्रखंड क्षेत्र के मालोपाड़ा, बलुआ गोस्तरा...

हर घर नल जल योजना में कमियां को किया जाएगा दूर
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 24 Jul 2021 06:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बैसा। एक संवाददाता

शुक्रवार को बैसा प्रखंड क्षेत्र के मालोपाड़ा, बलुआ गोस्तरा एवं चंदवार पंचायत अन्तर्गत चिन्हित वार्ड में संचालित की नल जल योजनाओं की अधिकारियों ने जांच की। मालोपाड़ा पंचायत के सात स्थलों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित एवं चंदवार के तीन व बलुआ गोस्तरा चार स्थलों पर प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता आलोक चन्द्र चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित एजेंसियों को दिए। अधिकारियों ने बताया कि जांच के क्रम मे विभिन्न बिंदुओं जिनमें तीन फीट गहराई पर पाईप बिछा हुआ है या नहीं, अनुमोदित ड्राइंग एवं डिजाइन के अनुसार सेक्शन उपलब्ध है या नहीं, वाटर स्टोरेज टैंक आईएसआई मार्क हैं या नहीं, बोरवेल की जल की गुणवत्ता की जांच हुई है या नहीं, कीटाणुशोधन हेतु क्लोरीनेटर लगाया गया है या नहीं, ट्रीटमेंट यूनिट की टेक्नोलॉजी सीएसआईआर से अनुमोदित या भारत सरकार से अनुलेखित है या नहीं आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी कमियां पाई गई हैं उसे अविलंब सुधारने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि कही स्थलों पर अब तक किए गए कार्य जहां संतोषजनक मिले वही कई जगह लोगों की शिकायतें मिली। जिसे संवेदक ने जल्द ही दूर करने की बात कही। वहीं जांच अधिकारियों ने लंबित पड़े कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें