मजदूरों के हक में बैठक में हुआ फैसला
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
नहर मौसमी मजदूरों एवं नियमित कर्मचारियों से संबंधित 25 सूत्री मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारियों के हक में फैसला लिया गया। बैठक के दौरान कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में नहर मौसमी मजदूर और कर्मचारी जमा थे।
अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल पुर्णिया के साथ बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन परिक्षेत्र शाखा सहरसा के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नहर मौसमी मजदूरों एवं नियमित कर्मचारियों से संबंधित 25 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई। बैठक में सिंचाई अंचल पुर्णिया के अधीक्षण अभियंता एवं अररिया, कटिहार, मुरलीगंज के कार्यपालक अभियंता तथा युनियन के प्रतिनिधि महासंघ (गोपगुट) के राज्य सलाहकार का. माधव प्रसाद सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन के परिक्षेत्र सचिव अरविंद कुमार पांडेय, बिहार पेंशनर समाज के वरिष्ठ नेता रमेश प्रसाद सिंह एवं जिला सचिव दिलीप कुमार चौधरी की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता एवं लिखित समझौता सम्पन्न हुआ। इस वार्ता में पूर्व के समझौते को शतप्रतिशत लागू करने का फैसला लिया गया। युनियन की तरफ से कहा गया कि अधीक्षण अभियंता से की गई समझौते का समय पर निष्पादन नहीं होने पर फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह से अनिश्चितकालीन आन्दोलन चलाने के लिए युनियन वाध्य होगी। अधीक्षण अभियंता ने युनियन प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि सभी समझौते को अक्षरशः निष्पादन किया जायेगा।