देबू चकला तालाब पिकनिक स्पॉट के रूप में होगा विकसित
-डीडीसी ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ की बैठक केनगर, एक संवाददाता। डीडीसी मनोज कुमार एवं जिले के अन्य अधिकारियों ने केनगर प्रखंड कार्यालय में...
केनगर, एक संवाददाता।
डीडीसी मनोज कुमार एवं जिले के अन्य अधिकारियों ने केनगर प्रखंड कार्यालय में डिफॉल्टर आवास योजना के लाभुकों पर कार्रवाई को लेकर प्रखंड व अंचल के अधिकारियों के साथ बैठक की। दूसरी ओर डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन छठ घाट पोखर एवं बिठनौली पूरब पंचायत के सबूतर गांव स्थित देवु चकला तालाब में मनरेगा योजना के तहत करीब 8 लाख से अधिक राशि से होने वाले तालाब जीर्णोद्धार तथा सबूतर वार्ड संख्या-9 में आवास योजना के कई लाभुकों के आवास परिसर का औचक निरीक्षण किया। डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में बैठक दौरान बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, केनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को प्रखंड क्षेत्र के केनगर थाना, चम्पानगर ओपी, मरंगा सहायक थाना सहित आवास योजना के कुल 230 डिफॉल्टर लाभुकों पर जारी बॉडी वारंट के मद्देनजर प्रत्येक दिन 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। अधिकारियों को यह भी बताया कि जेल में रहने तक का खर्चा लाभुक द्वारा रिलीज होने की दिशा में प्रदत्त राशि से वसूली जाएगी। डीडीसी ने बिठनौली पूरब पंचायत के देबू चकला तालाब के पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए हो रहे कार्यों के रोक दिए जाने पर मनरेगा के सहायक अभियंता आलोक कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। डीडीसी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा 15 दिनों में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उक्त तालाब के पूर्वी छोर पर निर्माणाधीन कचरा निस्तारण के शेड को 5 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने बताया निर्मित कचरा निस्तारण सेड का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। बैठक एवं निरीक्षण में राजस्व पदाधिकारी शिल्पी कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, मनरेगा पीओ रामानुज पंडित एवं प्रखंड तथा अंचल कर्मी शामिल थे।
