Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाDead body of a teenager found in madrasa suspected of murder

मदरसा में मिला एक किशोर का शव, हत्या की आशंका.

मुफसिल थाना क्षेत्र के मंझेली गांव स्थित मदरसा नुरुल होदा में शनिवार रात्रि एक 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 7 June 2020 09:22 PM
share Share

मुफसिल थाना क्षेत्र के मंझेली गांव स्थित मदरसा नुरुल होदा में शनिवार रात्रि एक 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बालक की हत्या की गई हो। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान महाराजपुर पंचायत के लौवा कुंड गांव निवासी मो. खलील के पुत्र मो. शोएबुर के रूप में की गई है। मृतक उक्त मदरसे में ओसतनिया का छात्र था। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण तरह- तरह के सवाल उठने लगे कि आखिर किसने शोएबुर की हत्या की है? शव को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि किसी शोएबुर के सिर पर तेज प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रस्सी से बांधकर लटका दिया है ताकि लोग उसे आत्महत्या समझे।

घर से निकला था कटहल लाने के लिए

मृतक के भाई तसलीम ने बताया कि शनिवार को मेरा भाई दिन भर घर पर ही था। मैं खाना खाकर अपने मंझेली चौक स्थित दुकान पर चला गया। जब शाम को दुकान बंद कर मैं घर जा रहा था तो मेरी मां ने मुझे फोन पर मेरे भाई शोएबुर के बारे में पूछा कि वह तुम्हारे साथ है? तो मैंने कहा कि नहीं वह मेरे साथ नहीं है। मां ने बताया कि वह घर से कटहल लाने की बात कहकर गया था लेकिन अबतक वापस नहीं लौटा है। जिसके बाद हमलोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन कई घंटे ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसी दौरान एक युवक ने बताया कि आपके भाई को मंझेली मदरसा के पास कुछ घंटे पहले देखा था, तो हमलोगों ने मदरसा के अंदर जाकर ढूंढना शुरू किया। जब टॉर्च लेकर हम लोगों ने मदरसा के पीछे कटहल पेड़ के समीप ढूंढने लगे तो उसका चप्पल पेड़ के नीचे था। इतने में मेरे एक भाई ने बताया कि बगल के सीढ़ी पर खून का धब्बा पड़ा है। जांच करने पर सीढ़ी के नीचे खून से लथपथ शोएबुर का शव पड़ा हुआ था। उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुए थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लॉकडाउन लागू के बाद से ही बंद है मदरसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मदरसा लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद पड़ा है। मदरसा के हेड मोलवी मो. अवेदूर रहमान ने बताया कि शनिवार की साढ़े दस बजे रात में ग्रामीणों द्वारा सुचना मिली है कि उनके मदरसे के अंदर एक किशोर की लाश मिली है। जिसके बाद मदरसे के अन्य शिक्षकों को वहां भेजा गया। हेड मौलवी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से मदरसा बंद था। 30 मई से हमलोग मदरसा आते हैं और दोपहर में वापस चले जाते है। क्योकि मदरसा में पढ़ाई का कार्य बंद है, सिर्फ ऑफिस खोला जाता है। मदरसा में फिलहाल कोई नहीं रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें