ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया40 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा

40 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा

-पहली पाली में कुल 11760 परीक्षार्थियों में 10869 व दूसरी पाली में 7933 में

40 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 01 Feb 2021 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

40 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी जिले के 40 परीक्षाकेन्द्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। सीटीईटी की परीक्षा में पहली पाली में कुल 11760 परीक्षार्थियों में 10869 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 891 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 7933 में 7252 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 681 परीक्षार्थी दूसरी पाली में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी सजग नजर आये। पहली पाली की परीक्षा शुरु होने के पूर्व ही परीक्षाकेन्द्रों पर परीक्षार्थी व अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी रही। काफी संख्या में छात्राएं परीक्षाकेन्द्र से परीक्षा देकर बाहर निकलती नजर आयी।

बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल मरंगा में पहली पाली में 780 परीक्षार्थियों में 730 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 50 परीक्षार्थी परीक्षा में पहली पाली में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 306 परीक्षार्थियों में 260 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 46 परीक्षार्थी दूसरी पाली में अनुपस्थित रहे। ब्राइट क्रैरियर स्कूल में 660 परीक्षार्थियों में 571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।89 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा ब्राइट कैरियर स्कूल में नहीं हुई। पूर्णिया कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में 435 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसआरडीएवी स्कूल में 360 परीक्षार्थियों में 343 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पूर्णिया उच्च विद्यालय में 360 परीक्षार्थियों में 341 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला स्कूल पूर्णिया में 360 परीक्षार्थियों में 341 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 360 परीक्षार्थियों में 340 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जीडी गोयनका में 360 परीक्षार्थियों में 341 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कुल 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा एलएल आर्या कसबा, भोला पासवान शास्त्री डिग्री कॉलेज,एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज, मोहन लाल बजाज गर्ल्स हाई स्कूल गुलाबबाग,सरस्वती विद्या मंदिर बाधमारा, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज,एसआरपी स्कूल माधोपाड़ा, मिल्लिया इंस्टीच्युट इंग्लिश स्कूल,एलएलटी लॉ कॉलेज,पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एमआईटी पूर्णिया, सेंट पीटर स्कूल पूर्णिया, अंचित साह हाई स्कूल बेलौरी, नेशनल डिग्री कॉलेज, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, सेंट्रल स्कूल, माउंट जोन इंग्लिश स्कूल, सेंट्रल स्कूल चूनापुर, जवाहर नवोदय स्कूल, डॉन बास्को, ग्रीन फिल्ड, मां काली हाई स्कूल, गर्वेमेंट पॉलिटेक्निक, विद्या विहार रेसिडेंसियल, उर्स लाईन गर्ल्स हाई स्कूल, माउंट जोन स्कूल और ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हो गयी। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी का कदाचार के आरोप में निष्कासन नहीं किया गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े