ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में जन्माष्टमी मेले को ले उमड़ी भीड़, फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर व उफरैल में मेले का नजारा

पूर्णिया में जन्माष्टमी मेले को ले उमड़ी भीड़, फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर व उफरैल में मेले का नजारा

जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप...

जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है।  शहर के फ्लावर मील रोड स्थित  शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप...
1/ 2जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप...
जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है।  शहर के फ्लावर मील रोड स्थित  शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप...
2/ 2जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप...
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 25 Aug 2019 02:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में पूजन और मेला परवान चढ़ गया है। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित शिव मंदिर में मेला का नजारा रहा है। पूर पूरा सड़क मेले में श्रद्वालुओं से पटा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर के चारों ओर श्रद्वालुओं की भीड़ लगी हुई है। मंदिर के अंदर श्रद्वालुओं की ओर से पूजन पाठ के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ लगी हुई है तो दूसरी तरफ पूरे सड़क के दोनों तरफ मेले का आनन्द लेने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ है। मेले के चारों तरफ रंग बिरंगी दुकानों लगी हुई है।

एक तरफ मिठाई की दुकाने हैं तो दूसरी तरफ बच्चों के खिलौने की दुकान है। बच्चों के लिए जहां खिलौने की दुकान उनक जरुरत की चिजों की पूरा कर रही है तो दूसरी तरफ आईसक्रीम की एक दर्जन दुकानें लगी हुई है। मंदिर में पूजन परम्परा से जुड़े भजन कार्यक्रम से पूरा भक्ति का है। इधर, मरंगा से सटे उफरैल में भी जन्माष्टमी को लेकर मेला पूरी तरह से जमने लगा है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच को तैयार कर दिया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में चारों तरफ से मेले में लगने वाली दुकाने सज गई है। दूसरी तरफ से एक से बढ़कर एक मिठाई की दुकाने सज गई है। मेले के बीच मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ जमने लगी है। स्थानीय लोगों का आना जाना निरंतर होने लगा है। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दूर दूर से लोग आते हैं। इस मेले की खासियत है कि यहां शहर और गांव दोनों तरफ के लोग इस मेले का आनन्द उठाते हैं। इनके अलावा मधुबनी बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर को भी रौशन से पूरी तरह से सजाया गया। मधुबनी हनुमान मंदिर भी जन्माष्टमी पर सजे हुए थे। हालांकि यहां मेला नहीं लगा था मगर पूजन के बाद मंदिर को पूरी तरह से सजाकर रखा गया है।

इधर, पॉलिटेक्निक चौक स्थित शिव मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया था। मंदिर के चारों तरफ रौशनी से चकाचक लग रहा था। जन्माष्टमी के शुभ उपलक्ष पर मनोकामना पूर्ण श्रीराधे कृष्ण मंदिर फ्लावर मील के समीप भव्य पूजा सह अष्टयाम से श्रद्वालुओं की खूब भीड़ लगी हुई है। इन स्थलों पर पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमीत कुमार छोटु, विकास चौधरी, कुमार आन्नद ,हनी, सागर,केम्पुल सिंह, जितेन्द्र सिंह, कुन्दन कुमार, राणा अन्य हजारों के तादात में मंदिर परिसर में महिलाओं पुरूषों ने भाग लिया।

हनुमान मंदिर में खिचड़ा प्रसाद का वितरण

पूर्णिया। शहर के बिजली कॉलोनी मंदिर चौक स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को खिचड़ा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय श्रद्वालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी। यहां के युवा कार्यकर्ताओं ने शाम से प्रसाद का वितरण करना शुरू किया और सैकड़ों लोगों ने इस प्रसाद को ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को पूरा क्षेत्र भक्तिपूर्ण माहौल में तब्दील था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें