ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामाकपा ने सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों में गिनाई खामियां

माकपा ने सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों में गिनाई खामियां

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) की दो दिवसीय जिला सम्मेलन मंगलवार से शुरू हुई। बाबू लाल उरांव नगर खजांचीहाट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सचिव अवधेश कुमार के ...

माकपा ने सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों में गिनाई खामियां
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 16 Jan 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) की दो दिवसीय जिला सम्मेलन मंगलवार से शुरू हुई। बाबू लाल उरांव नगर खजांचीहाट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सचिव अवधेश कुमार के झंडोतोलन के साथ हुआ। सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल में सुधी लाल मुंडा, उमाशंकर रस्तोगी, मानो देवी मौजूद थे। उद्घाटन भाषण में अवधेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले का दौरा कर रहे हैं। वे समीक्षा कर रहे हैं पिछले कामों का लेकिन कहीं भी काम नहीं होने पर उन्हें पूरे राज्य में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों में खामियां गिनाई गई। सम्मेलन का संचालन शिवो सिंह, मधुसुदन ऋषि, राजीव सिंह एवं मिथिलेश सिंह ने किया। प्रस्ताव पुस्तिका लेखन सुदीप सरकार व मिथिलेश ठाकुर ने किया। स्वागत समिति में मधुसुदन ऋषि, सुरज चौहान आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें