ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाविकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधक बनी आबादी पर नियंत्रण जरूरी.

विकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधक बनी आबादी पर नियंत्रण जरूरी.

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवारा मनाए जाने को लेकर शनिवार को बैसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. रफी जुबेर ने...

विकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधक बनी आबादी पर नियंत्रण जरूरी.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 12 Jul 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवारा मनाए जाने को लेकर शनिवार को बैसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. रफी जुबेर ने बताया कि आज जिस प्रकार से हमारे देश की आबादी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है उससे एक नहीं बल्कि कई समस्याएं पैदा हो रही है। यह देश के विकास मार्ग में सबसे बड़ी बाधक बनी हुई है। हमें बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए कृत संकल्प होकर निरंतर प्रयत्नशील रहना पड़ेगा। बीएचएम आलोक वर्मा ने बताया कि पखवारा के दौरान जनसंख्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में महिला-पुरूष नसबंदी किया जाएगा। वहीं अन्य गर्भ निरोधक सामग्रियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जनसंख्या में वृद्धि को रोकने के लिए गर्भनिरोधक सूई अंतरा तथा गर्भ निरोधक गोली छाया का वितरण होगा। अंतरा एक ऐसी नन हारमोनल सूई है जिसे एक बार लगाने पर अगले तीन महीने तक महिलाओं को गर्भ धारण से सुरक्षा मिलती है। इसे दूध पिलाने वाली माताएं भी व्यवहार कर सकती है। छाया टेबलेट बगैर हॉरमोन का टेबलेट है, जिसे दूध पिलाने वाली माताएं भी इस्तेमाल कर सकती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रफी जुबेर ने बताया कि पूर्व में जब भी परिवार नियोजन को लेकर किसी भी प्रकार का ऑपरेशन होता था उसके सफल बनाने में जलालगढ़ अस्पताल के सर्जन डॉ. एसके दास की मुख्य भूमिका होती थी पर अपरिहार्य कारणों से उनका आना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसकी लिखित सूचना स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को देते हुए जल्द से जल्द एक सर्जन देने की मांग की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें