कॉलेज चौक के पास पहले से बना है स्क्रू पाईल पुल
नाबार्ड योजना से 4.88 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
कसबा। एक संवाददाता
कसबा-गेरूवा सड़क का पूर्व में मरम्मत कार्य सम्पन्न हो गया। अब इस मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण पुल कसबा कॉलेज चौक स्थित कोसी धार का स्क्रू पाईल पुल के स्थान पर नया आरसीसी पुल की जरूरत के अनुसार इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पुल के बन जाने से कसबा बाजार से पूर्व दिशा के लाखों लोगों को सहूलियत होगी। बताते चलें कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने चुनाव से पूर्व उद्घाटन किया था। अभी लोगों के लिए आवाजाही का एक मात्र साधन जर्जर स्क्रूपाईल पुल है। यह पुल वर्ष 2017 की भीषण बाढ़ में पूरी तरह जर्जर हो गया था। पुल के कई लौह स्तंभ भी बाढ़ में बह गये थे। बाढ़ के बाद विधायक मो. आफाक आलम के प्रयास से पुल की मरम्मत कार्य करवाकर उसे मजबूत कर चलने लायक बनाया गया था। उसी समय से विधायक द्वारा इस पुल के सामानंतर नये आरसीसी पुल निर्माण की बात कही थी। कुछ माह पूर्व पुल का शिलान्यास भी किये थे। अब उक्त पुल के निर्माण ऐजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिये जाने से पूर्व दिशा के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। कसबा बाजार कसबा सहित पूर्व क्षेत्र के अमौर प्रखंड के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बाजार है। वहीं इसी पुल से एक किलोमीटर की दूरी पर सरकारी दवाई का बेयर हाउस भी स्थित है।12 जिलों के सरकारी अस्पतालों में दवाई का वितरण यहीं से होता है। इधर कसबा विधायक ने बताया कि पुल तय समय सीमा के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा और इस पुल से लोगों को काफी लाभ होगा।
फोटो: गुरुवार को पुल के निर्माण में लगे मजदूर व मशीन