रौटा बाजार में कांग्रेस का घर-घर अधिकार अभियान चला
बैसा, एक संवाददाता। रौटा बाजार में वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस पार्टी पीसीसी सदप्य मजहरूल बारी के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का

बैसा, एक संवाददाता।रौटा बाजार में वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस पार्टी पीसीसी सदप्य मजहरूल बारी के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव सहित पार्टी नेता नीलमणि सिंह उर्फ रामराज सिंह, जहूर अंसारी, सोहराब, रौशन कुमार, तूफान आलम, जितेंद्र कुमार, अजमी करीम, नीलोफर जहां, हुश्न आरा, अशफाक, फिरोज आलम,अंसार, असरार, रईस सहित अलग अलग गांवों से पहुंचे दर्जनों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बिहार में घर-घर अधिकार अभियान चलाया जा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर नागरिक तक उसके वाजिब अधिकारों को पहुंचाना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अपने बुनियादी हक से वंचित न रहना पड़े।
कांग्रेस ने इस अभियान के तहत चार बुनियादी स्तंभ तय किए हैं। कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय। इन चारों स्तंभों के आधार पर ही बिहार की जनता के लिए योजनाएं तैयार की गई हैं। गरीब परिवारों को उद्योग लगाने के लिए ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के नए अवसर पैदा हों। विधवा, दिव्यांगजन और वृद्धजनों को ₹1500 प्रतिमाह पेंशन देकर उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया जाएगा। वहीं भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी, जिससे वे अपना घर बना सकें और सिर पर छत का सपना साकार कर सकें। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ₹50 करोड़ का ‘बिहार बनाओ स्टार्टअप फंड दिया जाएगा, जिससे युवाओं को उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, बिहार के हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह केवल चुनावी वादा नहीं बल्कि एक जन संकल्प है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




