जिला खेल पदाधिकारी के निधन पर ज़िला स्कूल पूर्णिया में शोक-सभा आयोजित
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
ज़िला खेल पदाधिकारी पूर्णिया रणधीर कुमार के असामयिक निधन पर जिला स्कूल, पूर्णिया में आयोजित शोक-सभा में दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिवार के धैर्य व आत्मबल हेतु अपने-अपने इष्टदेव से प्रार्थना की गई। शोक सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉ भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, शिक्षक सुनिल कुमार दास, प्रशान्त कुमार, सोमशुभ्र चक्रवर्ती, मो. सरफ़राज़ आलम, ब्रजेश कुमार भाष्कर, पवन कुमार विश्वास, लिपिक रमण कुमार सिंह, विश्वम्भर ततमा, परिचारी मो. शकील,जुम्मन,भवेश, रेहान व् अन्य सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।