ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादो वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के साथ मिले पूर्ण पोषण : डीएम

दो वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के साथ मिले पूर्ण पोषण : डीएम

शनिवार को कला भवन में जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, प्रशिक्षु आईएएस अनिल कुमार, सिविल सर्जन, डीपीओ, आईसीडीएस ने दीप जलाकर किया। बच्चों ने...

दो वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के साथ मिले पूर्ण पोषण : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 23 Sep 2018 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को कला भवन में जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, प्रशिक्षु आईएएस अनिल कुमार, सिविल सर्जन, डीपीओ, आईसीडीएस ने दीप जलाकर किया। बच्चों ने स्वागत गान गाया। सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी इसका आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। पोषण के बारे में जानकारी देने के लिए विभिन्न स्टॉलों पर जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और उससे संबधित जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने बताया जिले में लगभग 3 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र चलाए जा रहे हैं। पूर्णिया जिला पोषण के क्षेत्र में अभी भी पिछड़ा हुआ है। शनिवार को इसी क्रम में पोषण मेला का आयोजन किया गया है। सहायिका, सेविका, पर्यवेक्षिका के माध्यम से पोषण मेला का विस्तार करना है। चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोष्टिक आहार मिल रहा है या नही। इस संबंध में सीडीपीओ रिपोर्ट दे। कही से गड़बड़ी की शिकायत हो तो उस पर कार्रवाई करें। यह एक अनवरत चलने वाला कार्यक्रम है। बच्चों का पोषण अच्छी तरह हो इसके लिए सभी लोगों को योगदान देना होगा। 2 वर्ष तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण के साथ पूरा पोषण मिले। इस पर ध्यान रखने का जरूरत है। इसके बाद चार्ट के अनुरूप आहार मिले। इससे कुपोषण से बच्चें बच सके और स्वस्थ्य रहें। यही पोषण मेला का उद्देश्य है। यूनिसेफ के सहयोग से चलाए जा रहे इस पोषण मेला में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग के स्टॉल लगे हुए थे। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें