ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादिन भर छाए रहे बादल, गर्मी से मिली राहत

दिन भर छाए रहे बादल, गर्मी से मिली राहत

मंगलवार को आसमान बादलों से ढका रहा लेकिन बारिश की एक बूंद पर धरती पर नहीं...

दिन भर छाए रहे बादल, गर्मी से मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 24 Jul 2019 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को आसमान बादलों से ढका रहा लेकिन बारिश की एक बूंद पर धरती पर नहीं गिरी। कई बार सूरज भी निकला लेकिन ज्यादा वक्त आसमान ढका होने के कारण तापमान में मामूली गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि वायुदाब घटने के कारण आसमान में बादलों को घनत्व बढा है। बारिश की संभावना भी है। सुबह छह बजे मौसम साफ था, हल्की हवा चल रही थी और आसमान में बादल थे। लेकिन बादल इतने सघन नहीं थे कि बारिश की संभावना बने। दिन बढने के बाद साथ साथ आसमान में बादलों को घनत्व भी बढता गया। दिन में कई बार तेज बारिश जैसा मौसम बना लेकिन बारिश हुई नहीं। चार बजे से लेकर पांच बजे तक बादल उमड़ते घुमड़ते रहे। ऐसा लगता था कभी भी बारिश हो सकती है। उसके बाद भी बारिश नहीं हुई। तेज हवा के साथ बादल भी उड़ गए। मौसम विभाग के वैज्ञानिक वी के झा ने बताया कि शाम में वायुदाब 1.1 मिलीबार घट गया था। इसी कारण आसमान में बादलों को घनत्व बढ गया था। रात में वायुदाब और घटने का अनुमान है। इस कारण इस बात की उम्मीद है कि रात में या बुधवार को बारिश होगी। वैसे सेटे लाइट से प्राप्त चित्र के अनुसार 26 जुलाई तक इलाके में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा है। सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कुल 4.8 मिली मीटर बारिश हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें