ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएक पखवारे में शुरू होगा चोंपडा बाजार 11तार रेलवे क्रोसिंग कार्य

एक पखवारे में शुरू होगा चोंपडा बाजार 11तार रेलवे क्रोसिंग कार्य

जानकीनगर के चोंपडा बाजार में एक पखवारे में रेलवे क्रोसिंग कार्य शुरू हो जाएगा। तथा शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर के चोंपडा बाजार स्थित लाइन बाजार को जानकीनगर टाऊन फीडर से जोडने के लिए भी स्टीमेंट तैयार...

एक पखवारे में शुरू होगा चोंपडा बाजार 11तार रेलवे क्रोसिंग कार्य
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 14 Mar 2020 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिदुस्तान संवाददाता

जानकीनगर के चोंपडा बाजार में एक पखवारे में रेलवे क्रोसिंग कार्य शुरू हो जाएगा। तथा शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर के चोंपडा बाजार स्थित लाइन बाजार को जानकीनगर टाऊन फीडर से जोडने के लिए भी स्टीमेंट तैयार किया जा रहा है। विधुत्त कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पशचिम रौशन कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी पडने से पहले रेलवे क्रोसिंग कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तथा पंचायतों को शक्ति उपकेद्र से जोडा जाएगा। तथा चोंपडा बाजार के लाइन बाजार को जानकीनगर टाऊन फीडर से जोडा जाएगा। रेलवे क्रोसिंग नही होने से शक्ति उपकेद्र बनमनखी के जानकीनगर रूलर फीडर से विधुत्त आपूर्ति किया जा रहा है। जिससे गर्मी में ओंवर लोडिंग होने से बिजली आपूर्ति करने मे काफी परेशानी होती थी। तथा लाइन बाजार के लोग चोंपडा बाजार का हिस्सा होने के कारण जानकीनगर टाऊन फीडर से जोडने की मांग करते आ रहे थे। वहीं गोपी कृष्णा प्रोजेक्ट पूर्णिया के अधिकारी किरण कुमार ने बताया कि रेलवे के सिंग्नल विभाग का जांच पूरा हो चुका है। रेलवे के टेलीकॉम विभाग एंव विभाग का जांच होना बाकी है। जांच रिपोट आते ही एग्रीमेंट कर आगामी एक अप्रैल से चोंपडा बाजार के रामपुरतिलक वितरणी नहर पर मधुवन भजनपटी गांव के समीप 11हजार रेलवे क्रोसिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें