ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबच्चों को पड़ेगा निमोनिया व खसरा के टीका

बच्चों को पड़ेगा निमोनिया व खसरा के टीका

बच्चों को पड़ेगा निमोनिया व के टीका

बच्चों को पड़ेगा निमोनिया व खसरा के टीका
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 23 Jun 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चलने वाले दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में शून्य से दो वर्ष के बच्चों को निमोनिया व खसरा समेत अन्य टीके दिये जायेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डियू लिस्ट तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत अंतर्गत तीन चरणों में पड़ने वाले टीकाकरण का अंतिम चरण अभियान 25 से 26 जून को चलेगा। अभियान के लिए डियू लिस्ट तैयारइसके तहत विभाग की ओर से सर्व और डियू लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले के आठ प्रखंड के दस गावों को शामिल किया गया है। इस गांव के अंतर्गत शून्य से दो वर्ष के बच्चें और गर्भवती महिला का टीकाकरण किया जायगा। इसके पीछे उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करने का है। इसी के अंतर्गत विभाग का पिछले तीन महीनों से लगातार टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीके लगने से छूटे हुए बच्चे शामिल हैं। इस टीके में वैसे बच्चों को टीका दिया जा रहा है जो बच्चे टीके लेने से छूट गए हैं। बच्चों को कब कौन सा टीका पड़ेगाउन्होंने बताया कि इस अभियान में वैसे बच्चे जो जन्म लिए हैं, उन्हें पहले बीसीजी, हेपेटाइटिस और पोलियो के तीन टीके दिये जायेंगे। इनके अलावा ढ़ाई महीने के बच्चों को निमोनिया के पेंटा और ओपीभी टीके पड़ेंगे। इन टीकों के बाद वैसे बच्चे जो साढ़े तीन माह के हैं। इन बच्चों को निमोनिया के पीसीभी, ओपीभी, एफआईपीभी व पेंटा के टीके शामिल हैं। इनके अलावा 9 माह के बच्चों में पहला डोज मिजिल्स और बुस्टर डोज निमोनिया के दिये जायेंगे। इनके अलावा 16 से 24 वर्ष के बच्चों को डीपीटी और ओपीभी और मिजिल्स का 2 डोज पड़ेगा। आठ प्रखंडों के दस गांव चयनितइन बच्चों को टीकाकरण के लिए जिले के आठ प्रखंडों के दस गांव के डियू लिस्ट को तैयार कर संबधिंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता को समय पर लग जाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ, डब्लूएचओ और अन्य कई पार्टनर भी लगे हुए हैं। इन कार्यों को सम्पादित करने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है। इन टीमों को पहले दिन चार प्रखंड और दूसरे चार प्रखंड के शिडयूल में बांटा गया गया है। सभी पदाधिकारी को शिडयूल के रूप में इस कार्य की मॉनिटरिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत नहीं बल्कि पूर्ण टीकाकरण किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें