ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारहें सावधान : बदलते मौसम में बढ़ रही आंखों की बीमारी

रहें सावधान : बदलते मौसम में बढ़ रही आंखों की बीमारी

मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से आंखों की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। सदर अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज आ रहे हैं लेकिन अस्पताल में आई ड्रॉप से लेकर आंख के लिए जरूरी दवा तक उपलब्ध नहीं है। इसके...

रहें सावधान : बदलते मौसम में बढ़ रही आंखों की बीमारी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 02 Apr 2018 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से आंखों की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। सदर अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज आ रहे हैं लेकिन अस्पताल में आई ड्रॉप से लेकर आंख के लिए जरूरी दवा तक उपलब्ध नहीं है। इसके कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है।

डॉक्टरों की माने तो बदलते मौसम में गर्मी के चढ़ते और सूखा मौसम के कारण आंख की लाली और आंख की खुजली की परेशानी काफी बढ़ रही है। आउटडोर में ऐसे रोगी की संख्या सौ में पचास हो गई है। आउटडोर में सोमवार को ड्यूटी पर तैनात नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एसके वर्मा ने बताया ने कि बदलते मौसम के प्रभाव से आंख के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह वृद्वि में ज्यादातर रोगी आंख की लाली और आंख की खुजली से परेशान है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के आउटडोर में दो पालियों से लगभग 100 के करीब आंख विभाग में रोगी आते हैं।

इन रोगियों की संख्या में ज्यादातर यानी सौ रोगी में पचास रोगी आंख की लाली की शिकायत से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इसकी मुख्य वजह ठंड के बाद के गर्मी का आगमन शुरू होना है। इस बदलते मौसम में कभी काफी गर्मी का अनुभव होता है तो कभी हल्की सूखा की स्थिति रहती है। यह आंख की परेशानी को बढ़ाता है। उ

न्होंने बताया कि इस कारण अभी आउटडोर में आने वाले रोगियेां की संख्या में इस तरह की रोगी ज्यादा आ रहे हैं।

आंख रोग के मुख्य लक्षण : आंख में लालीपन आ जाना, आंख की पुतली पूरी तरह से लाल हो जाना, आंख के अंदर खुजलाहट महसूस करना आदि कई शिकायत होने लगती है।

आंख के रोगियों की संख्या के आंकड़े : सदर अस्पताल के आउटडोर में एक सौ से अधिक आंख की परेशानी के रोगी आ रहे हैं। इनमें पचास से अधिक रोगी आंख को लाली और जख्म यानी नोंचने की शिकायत हैं। सदर अस्पताल के आउटडोर में 2 अप्रैल को रोगियों की संख्या 105, 31 मार्च को 136, 30 मार्च को 95, 29 मार्च को 90 और

28 मार्च को 106 रोगी दिखाने आये थे।

दवाई की कमी दूर की जाएगी : सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एमएम वसीम ने दवाइयों की कमी के संबंध में पूछने पर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि दवाइयों की कमी है तो सूची मांगकर उन्हें दूर किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें