ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज.

नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज.

चैती नवरात्र और चैती छठ पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने भीड़-भाड़ से परहेज करते हुए खुद को परिवार के अंदर पर्व मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस पर्व को कोरोना संक्रमण को देखते हुए...

नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 29 Mar 2020 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चैती नवरात्र और चैती छठ पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने भीड़-भाड़ से परहेज करते हुए खुद को परिवार के अंदर पर्व मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस पर्व को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ विधि-विधान से घर में ही पूजा कर लेने की तैयारी में हैं। शनिवार को चैती छठ करने वाले व्रतियों ने अपने घरों में नहाय खाय किया। रविवार को खरना का पूजन कर प्रसाद का ग्रहण करेंगे और यहां से निर्जला व्रत शुरू कर छठ का उपचार करेंगे। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने इस पूजन को परिवार तक सीमित कर दिया है। परिवार के अंदर पूजन कर रहे हैं। व्रति परिवार इसे पूरी तरह से घरों में करने का मूड बना लिया है। इसी के अंतर्गत लोग अपने पूजन का सामान भी सीमित रूप से खरीद कर तैयारी कर रहे हैं। पूजन के लिए कोई विशेष चहल-पहल या फिर तैयारी नहीं कर रहे हैं। शहर के चर्चित मंदिरों में शुमार माता पूरणदेवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुबोध मिश्र ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर घाट वगैरह में श्रद्धालु नहीं कर घरों में ही परिवार के अंदर छठ करेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे चैती छठ में घाट लोग कम जाते थे। अब कोरोना संक्रमण पर लोग नहीं जाएंगे और परिवार में चैती छठ करेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को नहाय खाय है। जबकि रविवार को खरना होगा। खरना के उपवास के बाद सोमवार को शाम का अर्घ्य देंगे और मंगलवार को सुबह का अर्घ्य के साथ छठ संपन्न हो जायगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें