ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज से कटिहार और किशनगंज से कैदी आएंगे केंद्रीय कारा

आज से कटिहार और किशनगंज से कैदी आएंगे केंद्रीय कारा

आज से कटिहार और किशनगंज से कैदी आएंगे केंद्रीय कारा

आज से कटिहार और किशनगंज से कैदी आएंगे केंद्रीय कारा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 21 May 2020 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय कारा में बने कोविड 19 विशेष जेल में आज से किशनगंज और कटिहार के भी कैदी आएंगे। इस संदर्भ में गह विभाग के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है । बता दें कि पहले कारा विभाग के द्वारा मौखिक रूप से यह आदेश निर्गत कर दिया गया था कि कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्रीय कारा में एक विशेष जेल बनाए । जिसमें पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के ऐसे कैदी जेल में इंट्री के पहले उन्हें 14 से 21 दिन के लिए कोविड 19 जेल में रखा जाएगा । जांच-पड़ताल के बाद कोरोना नेगेटिव आने के पश्चात मुल जेल में भेजा जाएगा । इसके अलावा अन्य जिलों के जेल से आए हुए कैदियों को उनके मूल जेल वापस भेज दिया जाएगा । इस संदर्भ में केंद्रीय कारा उपाधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कारा आईजी मिथिलेश कुमार मिश्रा के द्वारा मौखिक रूप से चारो जिले से कैदियों को भेजने का दिशा निर्देश जारी किया गया था। लेकिन इनमें से कटिहार और किशनगंज जिले से कैदियों को नहीं भेजा जा रहा था। लेकिन इस आशय का पत्र निर्गत किए जाने के बाद आज से पूर्णिया में इन दोनों जिलों से भी कैदियों को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें