Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCelebration of Prophet Muhammad s Birthday in Bayasi Joyful Procession and Community Unity

हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकला जुलूस, मांगी मुल्क के अमन जैन की दुआ

बायसी अनुमंडल में हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया। लोग मदरसा से निकलकर बायसी तंजीमूल मुस्लिमीन में पहुंचे। मौलाना हसनैन रजा ने मुए बाल मुबारक का दीदार कराया और मुस्लिम समुदाय ने अमन-चैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 6 Sep 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकला जुलूस, मांगी मुल्क के अमन जैन की दुआ

बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में शुक्रवार को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाल कर खुशी का ईजहार किया गया। मौके पर लोगों जमा होकर जुलूस के साथ बायसी मदरसा दारुलउलूम तंजीमूल मुस्लिमीन बायसी पश्चिम चौक के समीप पहुंचे। मदरसा से जुलूस कौआ नगर पानीसदरा होकर पूरब चौक होते हुए बायसी तंजीमूल मुस्लिमीन में इसका समापन किया गया। उसके बाद मदरसा के सचिव मौलाना हसनैन रजा ने मुए बाल मुबारक का दीदार कराया। उसके बाद मिलादुननबी के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मुल्क की अमन- चैन, तरक्की एवं खुशहाली के लिए मांगी दुआएं ।

जूलुस के दौरान बायसी पूर्व विधायक हाजी अब्दूस सूभान बायसी पुरब चौक एवं चरैया चौक पर जूलुस का निगरानी करते दिखें । वहीं इस जुलूस में मुख्य रूप से नाजीमे तालीमात मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन, विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जिला परिषद जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरबर, राशिद रजा, अब्दुल राजीक, रहमत हुसैन, शदाब आलम, इजहार आलम, मौलाना इलियास, मास्टर जमाल, शाहनवाज आलम, शबनुर आलम एवं अध्यक्ष जावेद एकबाल समाज सेवी मुख्य रूप से शामिल हुए। बायसी पश्चिम चौक के समीप चन्द्रगामा मुखिया प्रतिनिधि रहमत हुसैन के नेतृत्व में पैगंबर साहब के जन्मदिन पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मुख्य रूप से जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के लिए शीतल जल, बिस्किट एवं फल आदि की व्यवस्था की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।