ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाहथियार के बल पर नकदी और मोबाइल की छिनतई.

हथियार के बल पर नकदी और मोबाइल की छिनतई.

केहाट थाना क्षेत्र के थाना चौक टाउन हॉल के समीप केहाट सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनी चौक निवासी किशोर कुमार से बाइक सवार दो अपराधी ने पिस्टल सटाकर पचासी सौ नकद और मोबाइल की छिनतई ही कर लिया...

हथियार के बल पर नकदी और मोबाइल की छिनतई.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 03 Aug 2020 05:12 AM
ऐप पर पढ़ें

केहाट थाना क्षेत्र के थाना चौक टाउन हॉल के समीप केहाट सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनी चौक निवासी किशोर कुमार से बाइक सवार दो अपराधी ने पिस्टल सटाकर पचासी सौ नकद और मोबाइल की छिनतई ही कर लिया । पीड़ीत ने बताया कि अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद गिरजा चौक की तरफ पिस्टल लहराते हुए भाग गया । उन्होंने बताया कि उनका ससुर कोरोना से संक्रमित है और वह होम क्वारंटाइन है । वह रजनी चौक से पैदल रंगभूमि चौक स्थित अपने ससुर को भोजन देने के लिए आया था । भोजन देकर जैसे ही लौट रहा था कि टाउन हॉल के समीप दो युवक बाइक लगाकर उनसे पुलिस लाइन जाने का रास्ता पुछने लगा । एक अपराधी गमछा से मुंह ढका हुआ तो दूसरा मास्क लगाया हुआ था । पुलिस लाइन जाने का रास्ता बताया कि पीछे से एक अपराधी उतरा और उनके सिर में पिस्टल सटाकर मोबाइल और पर्स में रखे ₹पचासी सौ रूपया की छिनतई कर लिया और हथियार लड़ाते हुए कहा कि यदि हल्ला किया तो गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि इस आशय की लिखित सूचना केहाट थाना के पुलिस को दी गई है। थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें