ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएक सप्ताह तक चलेगा देसी शराब के खिलाफ अभियान

एक सप्ताह तक चलेगा देसी शराब के खिलाफ अभियान

-देसी शराब कारोबारी और पीने वालों को लेकर सभी एसडीपीओ को दिया है दिशा...

एक सप्ताह तक चलेगा देसी शराब के खिलाफ अभियान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 23 Feb 2021 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

लगातार देसी शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद एसपी दयाशंकर ने एक सप्ताह तक देसी शराब पीने बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर जिले के सभी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया है । बताया जाता है कि इस मामले को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि वह प्रतिदिन देसी शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई का रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में समर्पित करेंगे। इसकी लिखित जानकारी भी पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में संबंधित थानाध्यक्ष को देना होगा । बताया जाता है कि सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने उनके क्षेत्र में बिकने वाले देसी शराब के अड्डे और इसमें संलिप्त लोगों की सूची बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कहा है। इस मामले को लेकर सोमवार की शाम से सभी थानाध्यक्षों ने छापेमारी करना भी शुरू कर दिया है ।

केहाट सहायक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तीन जगहों पर देसी शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। लेकिन इस दौरान कुछ खास बरामद नहीं हो पाया है। एसपी दयाशंकर ने बताया कि देसी शराब निर्माण और बेचने वालों के खिलाफ 1 सप्ताह तक सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश जिले के सभी थानाध्यक्षों को दी गई है। और इस मामले की मॉनिटरिंग भी संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है । उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की कोताही पुलिसकर्मियों की तरह किए जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा । और इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें