बस स्टैंड की समस्या को लेकर बैठक
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बस स्टैंड की समस्या को लेकर प्रमंडल बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें जोरदार तरीक

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।बस स्टैंड की समस्या को लेकर प्रमंडल बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें जोरदार तरीके से अनुचित तरीके से बसों पर फाइन लगाने का विरोध किया गया और कहा गया कि जैसे ही बस गेट से बाहर होकर रोड पर आती है वैसे ही ऑटो-टोटो के कारण जाम लग जाता है। थोड़ी भी देर बस रूकती है तो ट्रैफिक पुलिस फोटो खींचकर फाइन मार देती है जिसके कारण चालकों को नाहक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में चर्चा हुई कि जैसे ही कहीं बाहर से बस आती है तो गेट के आगे ऑटो और टोटो के जमा रहने के कारण बस को रोकनी पड़ती है उसी समय फाइन कर दिया जाता है। बस स्टैंड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्रमंडल बस ऑनर्स संगठन ने तीन चापाकल लगवाया है और यूरिनल बनाने की सहमति बनाई गई है। कहा जा रहा है कि वहां आने वाले यात्रियों को शौचालय और यूरिनल पर्याप्त नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है। बरसात में जल जमाव से निजात के लिए नाला की भी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण काफी परेशानी होती है। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मामले को लेकर प्रमंडल बस ओनर्स एसोसिएशन आगे आया है और प्रशासन से इस मसले पर ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के सचिव शैलेश कुमार कर रहे थे। मौके पर उपाध्यक्ष स्वराज सिंह, वकील यादव एवं बड़ी संख्या में बस ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।