पानी में डूबने से भैंस की मौत
रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर ओपी क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत स्थित विजय अमानत गांव में चारा चरने के क्रम में पानी में डूबने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें
रूपौली, एक संवाददाता।
मोहनपुर ओपी क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत स्थित विजय अमानत गांव में चारा चरने के क्रम में पानी में डूबने से एक भैंस की मौत हो गई। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि फोलटन यादव की भैंस चारा चरने जाने के क्रम में विजय गांव के मारा धार के गहरे पानी में डूबकर मर गई। ग्रामीणों के सहयोग से भैंस को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। भैंस की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। हलका कर्मचारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
