ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बीएसएफ ने किया पब्लिक को जागरूक.

सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बीएसएफ ने किया पब्लिक को जागरूक.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ के जवानों ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण शुद्धिकरण के प्रति कर्तव्य एवं स्वच्छता को लेकर...

सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बीएसएफ ने किया पब्लिक को जागरूक.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 07 Nov 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ के जवानों ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण शुद्धिकरण के प्रति कर्तव्य एवं स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता किया। आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा मे ग्रामीणों के बीच चलाए गए कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के एढॉक 435 यूनिट के एफबाय 159 बटालियन के डीएसपी शेर सिंह ने अर्द्धसैनिक बलों के विभिन्न स्वरूपों बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही देश की सीमा पर पहरा देने के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं कर्तव्यों के अनुभव को ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चो के बीच साझा किया। साथ ही बोर्डर पर दुश्मनों से लड़ने के लिए प्रयोग मे लाए जाने वाले हथियारों की भी उन्हें जानकारी दी गई। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दो के प्रति लोगो को प्रेरित किया गया। समाज को आगे बढ़ाने एवं एक सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए उन्होंने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान ग्रामीणो एवं स्कूली बच्चों के सवालो का भी उन्होंने जवाब दिया। इस अवसथ पर बीएसएफ के इंस्फेक्टर महेश कुमार समेत जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें