ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाब्लड बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान, रक्त थैलीसीमिया रोगी को सभी समर्पित

ब्लड बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान, रक्त थैलीसीमिया रोगी को सभी समर्पित

...फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड बैंककर्मियों ने देव...

ब्लड बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान, रक्त थैलीसीमिया रोगी को सभी समर्पित
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 03 Mar 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड बैंककर्मियों ने देव केयर फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ब्लड बैंक कर्मियों ने अपने पत्नी संग रक्तदान किया। इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ.उमेश शर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार, ब्लड बैंक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओपी सिंह व हेल्थ मैनेजर शिम्पी कुमारी ने उदघाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने ब्लड बैंक कर्मियों के कार्य की सराहना की और कहा कि केन्द्र के अंदर रोगियों की सेवा तो करते हीं हैं अब खुद और परिवार सगे संबंधियों के संग रक्तदान कर भी जरूरतमंद की सेवा प्रदान कर रहे हैँ। यह सराहनीय कार्य है। इस कार्य में समाज सेवा से जुड़े लोगों को भी आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंद थैलीसीमिया समेत अन्य रोगी को रक्त कर्मी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीपीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान करने के बाद सभी रक्त को जरूरतमंद थैलीसीमिया रोगी दिया जाना पूरी तरह सेवा का भाव को प्रदर्शित करता है। ऐसी सोच कभी किसी जरूरतमंद को दिक्कत नहीं होने देगी। इस तरह के सोच से सेवा का भाग आगे बढ़ता है। मौके पर ब्लड बैंक चिकित्सा पदाधिकारी ओपी सिंह, हेल्थ मैनेजर शिम्पी कुमारी समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे। ब्लड बैंक के कर्मी अभिजीत आनन्द ने अपने ज्नम दिन पर अपने सहयोगियों के संग आयोजन कर अपने जम्न दिन को सेवा के रूप में बेमीसाल कार्य बना दिया। इस कार्य में ब्लड बैंक के कर्मी शंकर कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रौशन कुमार समेत कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। केन्द्र में दिए गए सभी रक्त को उसी समय रक्त के लिए बैठे सभी 16 थैलीसीमिया रोगी को नि:शुल्क प्रदान कर दिया गया। केयर की ओर से सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें