पीएम मोदी के 11 साल की उपलब्धियों पर कार्यकर्ताओं के संग चर्चा
-फोटो- 55--फोटो- 55- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी मंडलों में भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण अभिय

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी मंडलों में भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं सेवा सुशासन गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित बूथ प्रभारी के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओ के बीच संगठन के कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। बैठक में सभी के बीच पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा पार्टी का आत्मिक मूल मंत्र मेरा बूथ सबसे मजबूत है। बूथ जीते, तो चुनाव जीते।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा प्रधानमंत्री मोदी का 11 साल बेमिसाल है । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक से मुक्ति, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, एक देश-एक राशन कार्ड, गरीब कल्याण योजनाएं, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना, शिक्षा और स्वास्थ्य में ऐतिहासिक प्रगति, पीएम किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, भारतमाला, सागरमाला जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से एक नया युग गढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व न केवल भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बना रहा है, बल्कि जी-20 और खेलो इंडिया जैसे आयोजनों ने भारत की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया है। केंद्र राज्य की एनडीए सरकार की योजना का लाभ पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में पहुंचा है। विधायक ने कहा सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर, सभा एव चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री के 11 साल की उपलब्धि बताएं। बैठक में मनोज गोश्वामी, गोपाल सिन्हा, पवन साहनी, पानो देवी, मनोज सिंह, जिला नेता अवधेश साह, अरुण राय, सुजीत सिंह, प्रफुल रंजन वर्मा, राजेश रंजन, अनुपमा झा, पंकजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।