BJP Celebrates Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary as Good Governance Day भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBJP Celebrates Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary as Good Governance Day

भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया

-फोटो--फोटो- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 26 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा जिस विकासात्मक कार्यक्रमों को अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढ़ाया उसे आज नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। भारत को जगद्गुरु बनाने की दिशा में वे दिन रात लगे हुए हैं। भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने अटल बिहारी वाजपेयी के कई संस्मरणों को विस्तार पूर्वक उल्लेख किया और कहा मुझे कई बार वाजपेयी जी को अपने हाथ से भोजन परोस कर खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी यह विशेषता थी की जिस कार्यकर्ता से एक बार मिल लेते थे उनका चेहरा और नाम अटल बिहारी वाजपेयी कभी नहीं भूलते थे। विदेश मंत्री एवं प्रधानमंत्री रहते हुए भी पूर्णिया शहर के दर्जनों कार्यकर्ताओं का नाम उनकी जिह्वा पर रहा करता था। भाजपा कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने वाकया बताते हुए कहा कि एक बार उन्होंने हवाई अड्डे पर तस्वीर खींचने से मना कर दिया और कहा रंजीत जी आपने बहुत सारी तस्वीरें खींची है यह हवाई अड्डा है सामरिक क्षेत्र है यहां तो कम से कम फोटो ना लें। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री राजेश रंजन चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कुमार ,किशनगंज भाजपा प्रभारी मनोज सिंह, डॉ संजीव कुमार , मनोरंजन कुमार,संजय पोद्दार आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।