सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने छीने 35 हजार रुपए
जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर, एक संवाददाता। चोपड़ा बाजार में मंगलवार को लगभग तीन बजे में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से...

जानकीनगर, एक संवाददाता।
चोपड़ा बाजार में मंगलवार को लगभग तीन बजे में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से बैग में रखे 35 हजार रुपए छीन फरार हो गया। जानकीनगर के खूंट गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर प्रसाद यादव चोपड़ा बाजार एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार बदमाश बैग छिनकर निकला। जबतक वे शोर मचाकर लोगों को जानकारी देते तबतक दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर गायब हो गया। पीड़ित के पुत्र निकेत कुमार ने बताया कि जानकीनगर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई। चोपड़ा बाजार में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक ने घटना की सूचना दी है। परंतु अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया है।आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
