कन्या उत्थान योजना में डाटा अपलोड करने को लेकर देने होंगे आवेदन
-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बने काउंटर पर स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं जमा कर सकते हैं आवेदन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बालिका स्ना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को डाटा अपलोड करने को लेकर निदेशक उच्च शिक्षा विभाग बिहार ने 11 जनवरी तक तिथि विस्तारित कर दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के जिन छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हैं, वे पूर्णिया विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को लेकर आवेदन दे सकते हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के बने परीक्षा विभाग में काउंटर पर योजना के लाभ दिलाने के लिए छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के संबंधित पोर्टल पर छात्राओं ने अपना स्टेट्स भी देखा लेकिन कई छात्रा का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड ही नहीं है जिसके कारण मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के संबंधित पोर्टल पर डाटा स्टेट्स में नहीं दिखा रहा है। ऐसी छात्राओं को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में आवेदन देना होगा। आवेदन जमा करने की तिथि 2 से 8 जनवरी तक परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित की गई है। इधर छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों के कई छात्राएं परेशान हैं। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर कई छात्राओं का डाटा अपलोड नहीं होना संबंधित विभाग के कर्मचारी की लापरवाही है। सौरभ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को डाटा अपलोड करने को लेकर तिथि 11 जनवरी तक निदेशक उच्च शिक्षा विभाग बिहार ने विस्तारित कर दिया है। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मांग की है कि शीघ्र ही छात्राओं की समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर पहल की जाये। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हैं, वैसी छात्राएं पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के काउंटर नंबर तीन पर आवेदन जमा करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड बीते सत्र के कुछ छात्राओं का नहीं हुआ होगा क्योंकि कुछ छात्राओं ने बैकलॉग में परीक्षा दी और स्नातक उत्तीर्ण की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।