मंत्री लेसी सिंह ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
-फोटो : कला भवन पूर्णिया के आजीवन सदस्य सुधीर कुमार सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करती हुई मंत्री लेसी सिंह। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने डॉ०एस०पी०सिंह(सीनियर) के निधन पर प्रभात कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुँचकर शोकाकुल परिवार को ढाँढस बंधाया है। मंत्री ने कहा कि डॉ०एस०पी०सिंह(सीनियर) एक सुप्रसिद्ध चिकित्सक और प्रख्यात समाजसेवी थे। समाज में उनका अत्यंत आदर और सम्मान था। वे सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब के जाने से जहाँ मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूँ। वहीं पूरे पूर्णिया जिलावासियों ने समाज के एक गरीबों के हमदर्द को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि इस दुःख कि घड़ी में शोककुल परिवार को धैर्य धारण करने कि शक्ति प्रदान करें। इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने कला भवन पूर्णिया के आजीवन सदस्य सुधीर कुमार सिंह के निधन पश्चात उनके शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पहुँचकर शोकाकुल परिजन से मुलाकत की। मंत्री ने कहा कि सुधीर बाबू शांत एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे। समाज सेवा में उनकी गहरी अभिरुचि थी। समाजिक कार्य में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण थे | आमजन के समस्यों के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे। मंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।