40378 पेंशनधारियों को अब 1100 रुपया प्रतिमाह
बनमनखी, संवाद सूत्र। बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पेंश

बनमनखी, संवाद सूत्र। बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पेंशन बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार का एक महत्वपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 पेंशनधारियों को माह जुलाई 2025 से बढी राशि के सौगात देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के पेंशनधारियों को आर्थिक सहयोग ही नहीं बल्कि मानसिक आत्मनिर्भरता को और सबल बनाने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के सभी वर्गों, समुदायों के प्रति सदैव संवेदनशील रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जीविका दीदियों को मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड के कुल 40 378 पेंशनधारियों को माह जुलाई 2025 से इसका सीधा लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।