विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को अविलंब वेतन भुगतान करने की मांग
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट )पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को लगभग एक वर्षों से मानदेय नहीं मिल पाया है,जिससे सफाई कर्मियों के परिवार में रोष व्याप्त है।दर्जनों सफाई कर्मियों ने शिकायत की है कि मानदेय नहीं मिलने से सभी सफाई कर्मियों की स्थिति भुखमरी के कगार पर है। सफाई कर्मी किसी एजेंसी के द्वारा काम कर रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग एजेंसी के माध्यम से अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मानदेय भुगतान एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मियों का मानदेय भुगतान किया जाता है। किसी कारणवश विभाग द्वारा कुछ प्रखंडों में पूर्व के एजेंसी को हटाकर नई एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मी काम ले रहे हैं। पुराने एजेंसी के माध्यम से भी सफाई कर्मियों को कई महीनो से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि दो महीने से नई एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। अभी भी न तो पुराने एजेंसी द्वारा न ही नई एजेंसी द्वारा अभी तक मानदेय भुगतान किया गया है,जिससे सफाई कर्मी के परिवार भुखमरी के कगार पर है। श्री जायसवाल ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए सफाई कर्मियों को अविलंब मानदेय भुगतान किया जाए ताकि सफाई कर्मियों का जीविकोपार्जन सही रूप से हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।