शिविर लगाकर अधिकारियों ने सुनी समस्याएं, 105 आवेदन पड़े
-फोटो--फोटो- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर डिमिया छतरजान पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय ग्र

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर डिमिया छतरजान पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायतवासियों की समस्या को सुनकर निराकरण भी किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल ने की। शिविर में आम नागरिकों के संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता विहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा विभाग, सांख्यिकी विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीएचडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेकित बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों का काउंटर बनाया गया था। शिविर में सबसे ज्यादा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवेदन दिया गया। जिसमें कुल 105 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए। वही आपूर्ति विभाग में कुल 40 आवेदन राशन कार्ड में नाम कटवाने को लेकर प्राप्त किए गए। विद्युत विभाग में कुल 30 आवेदन पड़े जिसमें नए पोल, बिजली बिल सुधार और नए बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर आवेदन दिया गया। शिविर में राजस्व विभाग में कुल 15 आवेदन दिए गए। जिसमें परिमार्जन सुधार, बासगीत पर्चा का आवेदन प्राप्त हुए। श्रम विभाग में कुल 109 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें नए लेवर कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिए गए। सांख्यिकी विभाग में कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए जिसमें जन्म और मृत्यु से संबंधित आवेदन दिए गए। स्वच्छता विभाग में कुल दो आवेदन नए शौचालय निर्माण को लेकर प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए। कई समस्याओं का समाधान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऑन द स्पॉट किया गया। पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका शिविर में पहुंचकर उपस्थित लोगों से मिले और पदाधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी सादिक अहमद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश, बीपीआरओ प्रवीण भारती, स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर वैभव कुमार, आंगनबाड़ी महिला प्रेवक्षिका संगीता कुमारी, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार वर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पंजियार, राजस्व कर्मचारी सहित पंचायत के सभी प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।