Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar B Ed Admission 2024-26 Document Verification Begins for 8 Students in 6th Merit List

बीएड सत्र 2024-26 का छठे मेरिट लिस्ट के 63 में 8 छात्र-छात्राओं ने कराया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

-छठे मेरिट लिस्ट के आधार पर 4 से 6 अक्टूबर तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड सत्र 2024

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 4 Oct 2024 06:08 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड सत्र 2024-26 में नामांकन कराने के लिए घोषित छठे मेरिट लिस्ट के 63 में से 8 छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराया। छठे मेरिट लिस्ट के आधार पर 4 से 6 अक्टूबर तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। वहीं विशेष केंद्रीकृत परामर्श और प्रवेश राउंड थ्री के लिए 7 से 9 अक्टूबर तक कागज़ों का सत्यापन किया जायेगा। बीएड बिहार स्टेट नोडल पदाधिकारी ने इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है। ...थर्ड राउंड में 8 से 9 अक्टूबर होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन :

बीएड सत्र 2024-26 के छठम् लिस्ट में शामिल छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू हो गया है। दस बीएड कॉलेजों के रिक्त बचे 63 सीटों में से 8 सीटों पर नामांकन के लिए शुक्रवार को अभ्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाया। छठम् लिस्ट का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने को लेकर 4 से 6 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित किया गया है। बीएड बिहार स्टेट नोडल पदाधिकारी ने इस संदर्भ में जारी चिट्ठी में उल्लेख किया है कि सभी सीईटी-बीएड-2024 योग्य और पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री के लिए विशेष केंद्रीकृत परामर्श और प्रवेश राउंड सकेंड और राउंड थ्री के मामले में अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन मोड में 3 हजार रुपये गैर-वापसीयोग्य के आंशिक शुल्क का भुगतान के लिए 3 से 5 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। कागज़ों का सत्यापन 4 से 6 अक्टूबर तक होगा। रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सत्यापन के लिए समय निर्धारित किया गया है। विशेष केंद्रीकृत परामर्श और प्रवेश राउंड- थ्री में यदि रिक्ति मौजूद है तो लॉगिन क्रेडेंशियल द्वारा पोर्टल पर आवंटित कॉलेज व विभाग का प्रदर्शन किया जायेगा। 7 अक्टूबर को ऑनलाइन मोड में तीन हजार रुपए गैर-वापसीयोग्य के आंशिक शुल्क का भुगतान करने का समय दिया गया है। 7 से 9 अक्टूबर तक कागज़ों का सत्यापन और बताए गए स्थान पर प्रवेश 8 से 9 अक्टूबर तक वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा। शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के वर्चुअल क्लासेस में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाया। बीएड छात्र छात्राओं को डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने के दरम्यान टोकन भी दिया गया। टोकन के अनुकूल ही छात्र छात्राओं ने अपने-अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाया। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दो सेमी गवर्नमेंट बीएड कॉलेज है जिसमें डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज है । वहीं गैर अंगीभूत कॉलेज आठ हैं जिनमें टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया ,मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया शामिल हैं।

...पांच सदस्यीय टीम कर रहा है डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के कार्य में पूर्णिया विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में वर्चुअल क्लासेस रूम में पांच सदस्यीय टीम बीएड का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन नामांकन करवाने को लेकर कर रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के साथ- साथ दो बीएड शिक्षक सहयोगी एवं दो कर्मचारी बीएड के छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कर रहे हैं। बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह के निर्देशन में डीएस कॉलेज कटिहार के बीएड विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रमोद कुमार प्रवीण व प्रशांत कुमार के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी सौरभ कुमार और मोहम्मद इलियास ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कार्य कर रहे है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि 63 सीटों पर 8 छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को बीएड नामांकन को लेकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें