कृषि विभाग की एक शाखा खोली
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने भारतीय कृषि विज्ञान समाज की एक क्षेत्रीय शाखा खोली है, जिसका नाम 'बीएयू सबौर चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी' है। नए चैप्टर में 86 शिक्षार्थी वैज्ञानिक शामिल हैं...
पूर्णिया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी की एक क्षेत्रीय शाखा खोला गया है जिसका नाम “बीएयू सबौर चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी रखा गया है। यह निर्णय 2 अगस्त को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अनुसंधान निदेशक तथा आईएसए बिहार के काउंसिलर डॉ. ए के सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में नए चैप्टर की शुरुआत के लिए बीएयू सबौर के तहत 10 कॉलेजों, 14 क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों और 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों के कुल 86 शिष्य वैज्ञानिक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से जुड़े। साथ ही साथ आईएसए के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर पी शर्मा, डीन पीजीएस सह अध्यक्ष, एनआरएम बीएयू सबौर डॉ. एम हक, रजिस्ट्रार, बीएयू, सबौर, डॉ. एस. के. पाठक, अध्यक्ष, सस्य विज्ञान विभाग, बी.ए.सी., सबौर भी बैठक में शामिल हुए। कुलपति बीएयू डॉ. डी आर सिंह ने कहा कि इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनामी का चैप्टर बीएयू सबौर में खुलने से एग्रोनामी के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध में गुणात्मक परिवर्तन लाएगा। निदेशक शोध डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के पन्द्रह वें स्थापना दिवस पर इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनामी का चैप्टर शुरुआत की अनुमति पत्र प्राप्त होना विश्वविद्यालय के लिए एक शुभ संकेत है। इस अवसर पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य डॉ दिलीप कमार महतो ने भी जानकारी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।