ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबिहार का पहला ऑफ रोड ड्राइव इवेंट का सफल आयोजन

बिहार का पहला ऑफ रोड ड्राइव इवेंट का सफल आयोजन

...फोटो पूर्णिया। प्रकाश टोयोटा पूर्णिया द्वारा बिहार का अनोखा और पहला ऑफ रोड ड्राइव इवेंट मैनेजमेंट ने आयोजित किया। पूर्णिया के ग्रीन वैली जीरो...

बिहार का पहला ऑफ रोड ड्राइव इवेंट का सफल आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 29 Mar 2023 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। प्रकाश टोयोटा पूर्णिया द्वारा बिहार का अनोखा और पहला ऑफ रोड ड्राइव इवेंट मैनेजमेंट ने आयोजित किया। पूर्णिया के ग्रीन वैली जीरो माइल गुलाबबाग में 25 और 26 मार्च को ये आयोजन किया गया। ग्रीन वैली के सुंदर और आकर्षक टाउनशिप में एक अनोखा ट्रैक बनाया गया। जिससे पहाड़, पानी, ऊंचाई जैसे कठिन रास्ते को बनाया गया। पूर्णिया के सांसद सन्तोष कुशवाहा ने 25 मार्च को विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की और खुद इस ट्रैक पर गाड़ी भी चलाया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज पूर्णिया ऑटोमोबाइल के सेक्टर में काफ़ी लोकप्रिय होता जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम बिहार में पहली बार हो रहा है और पूर्णिया को इस बात का गर्व है। पूर्णिया के जाने माने डॉक्टर तेनजिंग भी आए और अपना अनुभव साझा किया। बताया ऐसी गाड़ी हर रास्ते में रफ्तार भर सकती है। पूर्णिया युवा राजद अध्यक्ष नवीन यादव ने भी खुद इस ट्रैक पर गाड़ी चलाया। उद्योगपति मनोज पाटोदिया,लोजपा युवा नेता विक्रमजीत झा, ग्रीन वैली के मैनेजिंग डायरेक्टर निखलेश कार्यकर्म में शामिल हुए। प्रकाश टोयोटा पूर्णिया के तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय प्रकाश जी ने सभी लोगो का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल आयोजन में ब्रजेश कुमार, रवि रंजन का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम मे फिल्म जगत से रवि सुधा चौधरी, मॉडलिंग जगत से नीतीश चंद्रा और संगीता सरकार ने शिरकत की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें