ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का हुआ समापन .

पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का हुआ समापन .

जलालगढ़ प्रखंड के सीमा चौहान टोला में भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ ही संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मंदिर निर्माण को लेकर किया गया था। भागवत कथा का प्रवचन सुनने के लिए हजारों की...

पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का हुआ समापन .
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 19 Feb 2020 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

जलालगढ़। निजसंवाददाता जलालगढ़ प्रखंड के सीमा चौहान टोला में भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ ही संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मंदिर निर्माण को लेकर किया गया था। भागवत कथा का प्रवचन सुनने के लिए हजारों की भीड़ प्रतिदिन लगी रही। वृंदावन से आए पंडित कमलेश्वर शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित लोगों को अंतिम दिन प्रवचन के माध्यम से कहा कि भागवत सभी व्यक्ति को जीना सिखाता है। भागवत का ज्ञान हमें परीक्षित एवं सुखदेव के द्वारा प्राप्त होता है क्योंकि प्रत्येक जीव परीक्षित ही है। जिस प्रकार परीक्षित को 7 दिन का श्राप लगा उसी प्रकार प्रत्येक जीव 7 दिन में जन्म लेता है और 7 दिन के अंदर मृत्यु प्राप्त करता है। सारा जगत जीव है जो परीक्षित है। हवन पर उन्होंने कहा कि हवन से प्रकृति एवं सृष्टि शुद्ध होती है। वातावरण शुद्ध होता है। वृष्टि होती है और अनाज पैदा होता है जिसे मनुष्य खाकर जीवन यापन करता है। भागवत कथा के आयोजक के रूप में समस्त ग्रामीणवासी तथा सीमा युवा ग्राम संगठन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी। संयोजक के रूप में पिंटू चौधरी थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामअवतार चौहान, पप्पू चौहान, संजीत, धर्मपाल, विजय चौहान, राजेश चौधरी, सोनू इत्यादि की भूमिका रही।फोटो- 4 जलालगढ़ में भागवत कथा के बाद पूर्णाहुति में भाग लेते श्रद्धालु

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें