डीलर की मनमानी धांधली से उपभोक्ता परेशान अमौर प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानडोव पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की मनमानी से ग्रामीण उपभोक्ता कई महीनों से परेशान है। खाड़ी बासोल गांव के वार्ड नंबर 12 एवं 13 के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा एक आवेदन बायसी अनुमंडल पदाधिकारी को विगत दिनों सौंपा गया था जिसपर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया था। इस निर्देश के बाद डीलर नुरूल अवसार की दुकान की जांच की गई। इस जांच में दुकान संचालन में अनियमितता आरोप सही पाया गया। ग्रामीण जाहिद हुसैन, जफरूल, मो. दिलनवाज, सहरूल, मुन्नी बेगम, बीबी अरबिना, मोबिन, नोमान, शमशूल, एहरारूल हक को आरोप था कि उक्त दुकार नियमित रूप से नहीं खोली जाती है। महीने में दो-चार दिन दुकान खोलकर कुछ गिने चुने उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है। इसके अलावे उक्त डीलर द्वारा निर्धारित मापदंड से कम अनाज देकर अधिक कीमत वसूल की जाती है। इतना ही नहीं गांव के अनपड़ ग्रामीण उपभोक्ता जब राशन कार्ड लेकर किरासन लेने जाते हैं तो बगैर राशन दिये पिछले माह का आवंटित खाद्यान कार्ड में अंकित कर दिया जाता है। विरोध करने पर डीलर द्वारा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि जांच में दुकान संचालन में व्यापक रूप से अनियमितता मिली है। पायी गई है तथा संधारित भंडार पंजी, वितरण पंजी में त्रुटियां पाई गई है। जांच प्रतिवेदन में डीलर नुरूल अवसार के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
अगली स्टोरी