ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापिछड़े वर्ग के लिए बने छात्रावास का पिछड़े वर्ग के छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ- छात्र जदयू.

पिछड़े वर्ग के लिए बने छात्रावास का पिछड़े वर्ग के छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ- छात्र जदयू.

छात्र जदयू के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया जिले के सरकारी कॉलेजों के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रावास का लाभ नहीं मिल रहा है। एक छात्रावास बीबीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंपस...

पिछड़े वर्ग के लिए बने छात्रावास का पिछड़े वर्ग के छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ- छात्र जदयू.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 05 Dec 2019 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्र जदयू के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया जिले के सरकारी कॉलेजों के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रावास का लाभ नहीं मिल रहा है। एक छात्रावास बीबीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंपस के प्रांगण में कल्याण विभाग के द्वारा बनवाया गया है। इस छात्रावास का नाम पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण निधि से निर्मित जन नायक कपूरी ठाकुर छात्रावास पूर्णिया रखा गया है, लेकिन खास बात यह है कि इस छात्रावास में पिछड़ा वर्ग तो लिखा गया, लेकिन इस छात्रावास में सिर्फ अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को ही रखने का प्रावधान कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा किया गया है। उन्होने कहा है कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को इस छात्रावास में रहने के लिए नहीं दिया जा रहा है। पूर्णिया जिले में पिछड़ा वर्ग के अधिकांश छात्र निजी लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। उन्होंने पूर्णिया जिला प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास बनाया गया है। पूर्णिया में भी बीबीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में यह छात्रावास निर्मित है। राज्य सरकार के द्वारा इस छात्रावासों में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा दोनों समुदाय के छात्रों के लिए आवासीय सुविधा दी गई है। मगर छात्रावास में पिछड़े वर्ग के बीसी टू वर्ग के छात्रों का छात्रावास में नामांकन नहीं हो रहा है। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों का नामांकन होने की बात बताई जा रही है। छात्रावास में अतिपिछड़े वर्ग के छात्र भी काफी कम संख्या में नामांकित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें