चार जनवरी को रानीपतरा में जन जागरण अभियान :
पूर्णिया पूर्व में 4 जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर कला सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, महिला उत्थान, दहेज प्रथा, बाल विवाह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता Ü आगामी चार जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर कला सांस्कृतिक प्रभाग के द्वारा जन जागरण अभियान के तहत नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, महिला उत्थान, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभन्नि कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जानकारी देते हुए कला संस्कृति प्रभाग के सुमन कुमार पोद्दार उर्फ मुन्ना ने बताया कि युवाओं में तेज गति से नशा का प्रभाव बढ़ने के कारण समाज मे कई घटनाएं लगातार हो रही है। इसके रोकथाम के लिए कला संस्कृति प्रभाग के बैनर तले 4 जनवरी को दिन के एक बजे से देर संध्या तक रानीपतरा चौक स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं आम जनता से अपील है कि कार्यक्रम में आकर अपने समाज को नशा मुक्ति समाज बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।