अपराधी ने युवक को मारी गोली
बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। रविवार को दिनदहाड़े दिवरा बाजार निवासी राजेन्द्र मंडल के पुत्र गुनजन मंडल को मुरलीगंज-मधेपुरा मुख

बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।रविवार को दिनदहाड़े दिवरा बाजार निवासी राजेन्द्र मंडल के पुत्र गुनजन मंडल को मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर सहेवगंज इटहरी गांव के समीप घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी जिसमें वे बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों ने मुरलीगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक गुनजन मंडल को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गुनजन मंडल के मोटरसाइकिल से घर से मुरलीगंज जाने के क्रम में ग्राम पंचायत दिग्घी अंतर्गत सहेवगंज इटहरी गांव के समीप घात लगाकर अपराधियों ने सामने से मोटरसाइकिल सवार गुनजन मंडल पर गोली चलानी शुरू कर दी। वह मोटरसाइकिल से गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगा। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मुरलीगंज पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर घायल गुनजन मंडल को एबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज भेजा। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।