ATM Fraud Gang Member Arrested in Banmankhi with Nine Cards एटीएम बदलकर रुपए निकासी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsATM Fraud Gang Member Arrested in Banmankhi with Nine Cards

एटीएम बदलकर रुपए निकासी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

बनमनखी पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी ने कार्रवाई की और आरोपी के पास से नौ एटीएम कार्ड, 2150 रुपये नकद, एक मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम बदलकर रुपए निकासी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी पुलिस को एटीएम बदल कर रुपए निकासी करने वाले ठगी गिरोह के सदस्य को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के नर्दिेश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से नौ एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। विगत 2 महीने से बनमनखी एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र में इस तरह का गिरोह काफी सक्रिय हो गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने गिरोह के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि विगत दो महीनों में बनमनखी एवं जानकीनगर थानान्तर्गत एक गिरोह द्वारा कुछ लोगों का एटीएम बदलकर रुपया निकासी कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था। उक्त कांड में संलप्ति एक आरोपी लादुगढ़ निवासी बब्बल ऋषि को नौ एटीएम कार्ड, नकद 2150 रुपया, एक मोबाइल एवं पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के कम में उसने अपने गिरोह का खुलासा किया गया है। छापेमारी दल में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।