ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियास्टेडियम की मरम्मती के अलावा नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

स्टेडियम की मरम्मती के अलावा नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से राणा घोष...

स्टेडियम की मरम्मती के अलावा नए खिलाड़ियों को देंगे मौका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 01 Feb 2021 03:37 AM
ऐप पर पढ़ें

स्टेडियम की मरम्मती के अलावा नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पूर्णिया बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से राणा घोष को एसोसिएशन का सचिव, डॉ. ब्रह्मदेव अध्यक्ष एवं अभय कुमार सिन्हा को ट्रेजरर एवं जावेद अंजुम को सिनियर प्रसिडेंट और पंकज नायक को संयुक्त सचिव चुना गया। अब इस सत्र का आगामी बैडमिंटन चैम्पियनशिप भी नई कमेटी की देखरेख में ही संपन्न होगा ।

सचिव चुने जाने के बाद राणा घोष ने बताया कि जिले के एक मात्र इंडोर स्टेडियम की हालत ठीक नहीं है। इसे ठीक कराना जरूरी है। हालांकि पहले इसको लेकर कोशिशें हुई हैं, मंत्री स्तर तक से कोशिश हुई। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। स्टेडियम को दुरुस्त कराने के अलावा नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा। जिला स्तरीय मैच कराने होंगे ताकि नए खिलाड़ी उभर कर आ सकें और उनको बाहर खेलने का मौका मिल सके। राणा घोष ने कहा कि नए खिलाड़ियों के लिए कोच की व्यवस्था करेंगे जो उनको कुछ जरूरी टिप्स दे सके।

चुनाव के प्रक्रिया में कमेटी के अध्यक्ष डा. ऐ के गुप्ता, सचिव डॉ. उमेश कुमार, संयुक्त सचिव पंकज नायक, डॉ. विनय, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. सचिन, डॉ. चंदन कुमार सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार, सुनिल कुमार हैवल्स, आफताब आलम, सृजन कुमार, डॉ. राजकुमार, विकास सिंह, नोनी सरकार, अखलेश कुमार, बिमलेश यादव, रतन दा, चिंटू कुमार, पंकज कुमार, अमर सिंह, मुरारी सिंह सहित पूरे कमेटी ने भाग लिया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े