37 परीक्षा केन्द्रों पर आज से 13 फरवरी तक दो पालियों में शुरु होगी वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा
-सदर अनुमंडल में 25 बनमनखी अनुमंडल में 4 धमदाहा अनुमंडल में 5 और बायसी अनुमंडल

37 परीक्षा केन्द्रों पर आज से 13 फरवरी तक दो पालियों में शुरु होगी वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच जिले में 37 परीक्षाकेन्द्रों पर एक फरवरी सोमवार से 13 फरवरी तक दो पालियों में इंटरमीडिएट की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2021 शुरु हो जायेगी। परीक्षा सदर अनुमंडल में 25, बनमनखी अनुमंडल में 4, धमदाहा अनुमंडल में 5 और बायसी अनुमंडल में 3 परीक्षाकेन्द्रों पर शुरु होगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी गठित नौ जोनल व गश्तीदल दंडाधिकारी परीक्षाकेंद्रों पर सक्रिय रहेंगें। सदर अनुमंडल में 6 बनमनखी अनुमंडल में एक, धमदाहा अनुमंडल में एक और बायसी अनुमंडल के लिए एक जोनल सह गश्तीदल दंडाधिकारी का गठन किया गया है प्रत्येक परीक्षाकेन्द्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल सोमवार से प्रत्येक परीक्षा दिवस को सुबह आठ बजे से अपना-अपना जिम्मेवारी संभाल लेंगें। परीक्षा को लेकर पहली पाली के प्रश्न पत्र संबंधित बैक के शाखा प्रबंधक से पूर्वांहन नौ बजे के पूर्व और द्वितीय पाली के प्रश्न पत्र 11 बजे पूर्वांहन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक या प्राधिकृत दूत संयुक्त रुप से सशस्त्र बल की उपस्थिति में प्रश्न प्राप्त करेंगें। पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से लेकर पांच बजे तक परीक्षाकेन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो, इसके निमित्त जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी है। एक से तेरह फरवरी तक चलने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को जिला प्रशासन ने पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षाकेन्द्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। परीक्षा के संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2021 के संचालन में अनियमितता बरतना, परीक्षा में अनुचित तरीके का इस्तेमाल करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध घोषित है। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।परिभाषित बेंचमार्क दिव्यांगता वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में राईटर की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। परीक्षाकेन्द्र के आसपास परीक्षा के दरम्यान धारा 144 लागू रहेगा। 23 परीक्षाकेन्द्र सिर्फ छात्राओं के लिए बनाये गये है। इन आदर्श परीक्षाकेंन्द्रों पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा देगें। आदर्श परीक्षाकेन्द्र में पूर्णिया महिला कॉलेज, बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल, उर्स लाइन कन्या उच्च विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च् विद्यालय बायसी, उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय बायसी, सेंट पीटर उच्च विद्यालय, राजा पृथ्वी उच्च विद्यालय पूर्णिया सिटी, मोहन लाल बजाज कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और एसएनएसवाई इंटर कॉलेज समेत कुल 23 परीक्षाकेन्द्र छात्राओं के लिए बनाये गये है। इसके अलावा मिल्लिया कॉन्वेट इंग्लिश स्कूल, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पॉलिटेकिनिक रामबाग, राजा पृथ्वी चंद्र उच्च विद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, अंचित साह उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, बीबीएम उच्च विद्यालय, ब्राइट कैरियर स्कूल, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, मातुराम कन्या उच्च विदयालय बनमनखी और एजे महिला कॉलेज समेत कुल 37 परीक्षाकेन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होगी।
